Success tips :-
find_ur_mind में आज आपको बताएंगे कि किस तरह से Success प्राप्त करें आप कर्म पर विश्वास करें ताकि आपकी भी Success story लिखी जाए और आप अपने जीवन में सफल हों।
आपने ये तो सुना ही होगा शायद कि opportunities are like sunrises if you wait too long so you miss them,
कहने का मतलब आप अगर इंतजार में रहे की कोई आएगा और कहेगा कि चल भाई आ गया तेरा नम्बर तो आप बिलकुल गलत हैं।
अपनी जिंदगी में प्रयास जारी रखें कभी आपको दबना नहीं है आँख कान खुले रखो और अवसर जब सामने दिखे तो लपक लो जोर से, इतना की भाग ही न पाए😊 ।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि श्री अमिताभ् बच्चन जी के पिता ने उन्हें लिखा जब वे दो राह पर थे और असमंजस की स्तिथि में थे तो उनके पिता ने उन्हें कहा
*गर जो मन का हो तो अच्छा गर जो ना हो तो और भी अच्छा* आप सभी शायद इसका मतलब समझ गए होंगे कि यदि कहीं पर आपके मन का नहीं होता तो तो समझ लें ऊपर वाले ने आपके लिए कुछ बेहतर सोचा है।
आज तक दुनिया में जितने भी सफल लोग हैं सबको पढ़ना अच्छा लगता है ज्ञान लेना अच्छा लगता है पढ़ना कोई मजबूरी मान के नहीं बल्कि यही ज्ञान आपकी सफलता और आपके जिंदगी को और आसान बनायेगी यह सोच कर पढ़े।
दोस्तों जिंदगी का नाम ख़ुशी या सिर्फ गम नहीं it is the bundle of whole experiences जिंदगी में बदलाव के लिए तैयार रहें। उम्मीद है Success कैसे प्राप्त करें !!
लेख आपको पसन्द आया होगा।
तू खुद की खोज मे निकल तू किस लिए हताश है तू चल तेरे
वजूद की समय को भी तलाश है।
Success, Success story
👍👍
✍️अजय अग्निहोत्री
ConversionConversion EmoticonEmoticon