How to concentrate on studies :-
how concentrate on studies.
Courtesy:- sandeep maheshwari
Study tips
स्टूडेंट student लाइफ में दोस्तों लगभग हर युवा भाई बहन कन्फ्यूज़ रहते हैं क्या करें क्या न करें और यही उम्र का पड़ाव कई सारे भटकाव भी लिए होता है!
success tips:-read more
गलत ट्रैक:-
हर स्टूडेंट की लाइफ में एक प्रॉब्लम कॉमन होती है वह है गलत ट्रैक पर चलना और इस गलत ट्रैक पर आप खुद व् चल पड़ते हैं।
और कभी कभी अपने दोस्तों की वजह से वैसे देखा जाय तो वे आपके दोस्त हो ही नहीं सकते जो आपको गलत ट्रैक पर ले जाएँ ।
और वह गलत ट्रैक क्या है smoking करना , drink करना मतलब नशा करना एडिक्ट हो जाना लत लग जाना।
सिर्फ यही नहीं whatsapp facebook youtube internet पर हद से ज्यादा यानि सोशल मीडिया का एडिक्ट होना भी गलत ट्रैक है।
कोई भी चीज जो आप पर हावी हो जाए एडिक्शन है जो की गलत ट्रैक है जैसे मोबाइल फ़ोन जब तक उसका इस्तेमाल काम के लिए किया जाय अच्छा है पर जब वह आप पर हावी हो जाये गलत ट्रैक है ।
सही ट्रैक :-
अब यार आपसे सिंपल सा सवाल है अभी अगर आप 11 या 12 क्लास मे हो या ग्रेजुएशन कर रहे हो तो अभी तो आप कोई बिज़नेस नहीं कर सकते हो ना अभी तो आप एक ही चीज कर सकते हो और वही करना भी चाहिए वो है
पढाई और सिर्फ पढ़ाई और कुछ नहीं क्या कभी आपको बोलना पड़ता है कि प्लीज आप फेसबुक चलाइये या whatsapp उसे करो या प्लीज youtube पे कुछ वीडियो देखो क्या ये सब करने के लिए आपकी मोटिवेशन की जरूरत होती है !!
बिलकुल नहीं क्यों की आप वही काम करोगे जहां आपको अच्छा लगेगा मजा आएगा जो काम कर के ख़ुशी मिलेगी ।
क्या कभी आपको यह कहना पड़ता है कि प्लीज पार्क में जाके खेलो या दोस्तों के साथ घूमने जाओ ये सब तो आप बिना बोले ही करते हैं ना तो पढ़ाई के लिए ही आपको क्यों बोलना पड़ता है कि पढ़ो पढ़ो क्यू.....!!!!!!!
घबराइये नहीं मैं बताता हूँ प्रॉब्लम जितनी बड़ी है इसका उपाय उतना ही आसान है और वह है.....
एक वजह जी हां दोस्तों सिर्फ एक वजह और बड़ी वजह आपको शायद पता नहीं पर हम बिना वजह के कुछ नहीं करते हैं ये उसूल है जिंदगी का आप सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे हो वजह है youtube पर वीडियो देख रहे हो वजह है।
क्यों की आपको ख़ुशी मिलती है ये सब कर के आपने ये तो सुना ही होगा मरता क्या नी करता जब जान पर बनती है तो हम वो भी कर लेते है जो हम सोच भी नहीं सकते क्यों की वजह है हमें जीना है।
तो दोस्तों वजह ढूँढ़ो वजह आपकी गरीबी हो सकती है आपके माता पिता हो सकते है कुछ भी यकीन मानिए आप जरूर पढ़ेंगे इतना पढ़ेंगे की माँ बाप कहेंगे पढ़ना मत बहुत पड़ लिया 😀😀 खैर जैसे की मैं पहले भी कहता आया हूँ!
जो भी करना है अपना 100% उसमें लगा लीजिये उसे छोड़िये नहीं अगर आज आपने पढ़ाई बीच मे छोड़ दी तो क्या गारेंटी है कि आगे आप जो भी काम करोगे उसे पूरा करेंगे और अगर आपने अभी 100% देना सीख लिया तो आगे भी आप हर काम पूरा करेंगे और अपना नाम रोशन करेंगे ।
उम्मीद है आपको how to concentrate on studies, study tips पोस्ट पसंद आया होगा।
अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये।
इसी प्रकार के प्रेरणादायक पोस्ट पढ़ने के लिए यहां ok पर क्लिक करें। ⏩🆗
हिंदी कविताएं पढ़ने के लिए यहाँ ok पर क्लिक करें। ⏩🆗
याद रखना कोशिश करते रहो कोशिश करना कभी न छोड़ना आपने तो सुना ही होगा :-
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
ओर कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती....
✍️अजय अग्निहोत्री.....
3 Comments
Click here for CommentsNice Mr. Ajay
Replyबहुत सुंदर लेख एवं ब्लॉग
Replyभाई अजय
लगे रहो
शुभकामनायें
Thnks bhaya aapka aashirwad bana rahe aur kya chahiye!!!!
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon