कीमत समय की.....⏰
समय जिंदगी का वो पहलू है जो है तो बहुत जरूरी पर जिसे वर्ग का व्यक्ति समझ नही पाता उसकी परवाह नहीं करता जब आपने इसकी पहली पंक्ति
*कीमत समय की* importence of time पढा वह समय आप वापस नही पा सकते वह बीत चुका है।
मैंने एक किताब में पढ़ा था सोचा काम की चीज है आपको भी बता दूं ।
☝️:- 1 साल की कीमत जाननी है तो उस विद्यार्थी से पूछो जो अपनी कक्षा की परीक्षा में फ़ैल हुवा हो।
☝️:- 1 माह की कीमत जाननी हो तो उस माँ से पूछो जिसने 1 माह पहले अपने अर्धविकसित बच्चे को जन्मा है।
☝️:- 1 दिन की कीमत जाननी हो तो उस मजदूर से पूछो जो पूरा दिन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है।
☝️:- 1 मिनट की कीमत जाननी हो तो उस व्यक्ति से पूछो जो 1 मिनट लेट होने से एक्सीडेंट होने से बचा हो।
☝️:- 1 सेकंड की कीमत जाननी हो तो उस व्यक्ति से पूछो जिसने अपनी ट्रैन मिस की हो।
और अगर
☝️:- 1 माइक्रो सेकंड की कीमत जाननी हो तो उस व्यक्ति से पूछो जो ओलपम्पिक रेस मे सिल्वर मैडल जीता हो।
अब तक तो आप समझ चुके होंगे की समय की क्या कीमत होती है , मैं श्री हरिवंश राय जी का बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ उन्होंने अपनी पुस्तक मधुशाला के पहले पृष्ट में जैसे लिखा है
मिट्टी सा तन, मस्ती सा मन
छण भर जीवन, मेरा परिचय।
एक मेरी कविता जरूर आपके समक्ष रखूंगा दोस्तों की जीवन छण भर है काँटे घड़ी के कहते पल पल है फ़िक्र आज की आज अच्छा करो अच्छा होगा जो आने वाला कल है ।
● हिंदी कविताएं पढ़े...
● प्रेरणादायक किस्से पढ़ें..
● सामान्य ज्ञान सम्बंधित पढ़ें...
✍️अजय अग्निहोत्री......
ConversionConversion EmoticonEmoticon