भातयीय राष्ट्रीय आंदोलन
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत कांग्रेस की स्थापना (1885 ईं.) से माना जाता है । यह आंदोलन 1947ईं में भारत की आज़ादी के साथ समाप्त हुवा।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस:-
● इसकी स्थापना 1885 ईं में सेवानिवत ब्रिटिश अधिकारी ए. ओ. ह्यूम के द्वारा की गयी थी। पहले इसका नाम 'इंडियन नेशनल यूनियन' था। दादा भाई नौरोजी ने इस संस्था का नाम 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' कर दिया।
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन दिसंबर 1885 में बम्बई के गोकुलधाम तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुवा।
● प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता व्योमेश चन्द्र बनर्जी ने की थी। इनमें कुल 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
● लार्ड डफरिन ने कांग्रेस को 'सूक्ष्मदर्शी संस्था' काहा था, जब कि कर्जन ने कहा था -" कोंग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ाती हुयी जा रही है"।
बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन:-
● लार्ड कर्जन द्वारा 20 जुलाई 1905 को बंगाल विभाजन को घोषणा की गयी जो 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हो गया।
● बंगाल विभाजन के विरोध में स्वदेशी आंदोलन 7 अगस्त 1905 से प्रारंभ हुआ। 16 अक्टूबर 1905 को शोक दिवस एवं रक्षाबन्धन दिवस के रूप में मनाया गया।
● कांग्रेस के 1906 के कलकत्ता अधिवेशन की अद्यक्षता करते हुवे दादाभाई नौरोजी ने पहली बार स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की।
● स्वदेशी आंदोलन के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर ने 'आमार सोनार बांग्ला' नामक गीत लिखा था, जो बाद में बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत बना।
मुस्लिम लीग का गठन तथा कांग्रेस का विभाजन:-
● सलीमुल्ला खां एवं आगा खां के नेतृत्व में 1906 ईं में मुस्लिम लीग (ढाका) की स्थापना हुई।
● मुस्लिम लीग के प्रथम अध्य्क्ष 'वकार-उल-मुल्क मुश्ताक हुसैन' थे।
नवाब समीमुल्ला खां इसके संस्थापक अध्य्क्ष थे।
● स्वदेशी आन्दोलन चलाने के तरीके को लेकर कांग्रेस 1907 में सूरत अधिवेशन में उग्रवादी (गरम दल) एवं उदारवादी (नरम दल) में विभाजित हो गयी।
● कांग्रेस के सूरत अधिवेशन (1907 ईं) की अद्यक्षता रासबिहारी बोस ने की थी।
राजधानी परिवर्तन:-
● ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम का 1911 ईं में दिल्ली आगमन हुआ, जिसके स्वागत में भव्य दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।
● इस आयोजन में बंगाल विभाजन रद्द करके राजधानी को कलकाता से दिल्ली स्थान्तरित करने की घोषणा हुयी। 1 अप्रैल 1912 को दिल्ली राजधानी बन गयी ।
● 1916 ईं में मुस्लिम लीग तथा कांग्रेस का संयुक्त अधिवेशन लखनऊ में हुआ। इसकी अद्यक्षता अम्बिका चरण मजूमदार ने की।
● इस अधिवेशन में उग्रवादियों ( गरम दल के नेता) को पुनः कांग्रेस में शामिल किया गया तथा मुस्लिम लीग एवं कांग्रेस के मध्य लखनऊ समझौता हुआ।
होमरूल लीग आंदोलन:-
● भारत में सबसे पहले होमरूल लीग की स्थापना 28 अप्रैल, 1916 में बाल गंगाधर तिलक ने बेलगांव (पूना) में की। इसके अध्यक्ष जोशेफ बेपरिष्टा थे।
● स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा नारा तिलक ने दिया था।
● सितंबर ,1916 में ऐनी बेसेंट ने अखिल भारतीय होमरूल लीग का गठन (मद्रास में) किया। जॉर्ज अरुण्डेल इसके सचिव थे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon